दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, गाजीपुर एवं मानव सेवा समिति सिखड़ी के सौजन्य से समस्त दिव्यांगजनों की यू.डी.आई.डी. कार्ड बनवाने एवं आधार ऑथेंटिकेशन हेतु जनपद के समस्त 16 विकासखण्डों में शिविर कैंप के आयोजन का आज 6 सितंबर 2022 को द्वितीय दिवस विकासखण्ड परिसर बिरनो में संपन्न हुआ।
आज के कैंप में लगभग 246 दिव्यांगजनों के यू.डी.आई.डी. कार्ड, आधार ऑथेंटिकेशन एवं पेंशन से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया।
मानव सेवा समिति
द्वारा दिव्यांगो को शिक्षित, प्रशिक्षित एवं सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए अनवरत प्रयास जारी है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन एवं मानव सेवा समिति प्रबंधक रमेश यादव जी की प्रेरणा से ही दिव्यांगजन हितार्थ संकल्प का आज द्वितीय दिवस के कैम्प का सफलता पूर्वक समापन हुआ।
शिविर कैम्प में विशेष शिक्षक सुनील यादव, अरविन्द कुमार, रामकेवल, अशोक सिंह यादव, सम्सबारी,संजय कुमार एवं अन्य महानुभाव की उपस्थिति थी।