मानव सेवा समिति संचालित श्री महादेव जी राम आधार दिव्यांग शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र एवं विशेष विद्यालय तथा श्री महादेव जी महंत जयराम यति इंटर कॉलेज औढारी सीखड़ी गाजीपुर में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 4 जनवरी को लुई ब्रेल जयंती मनाई गई
संस्था के प्रबंधक रमेश यादव द्वारा सभी दिव्यांगों एवं आए हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए लुई ब्रेल जयंती एवं विश्व ब्रेल दिवस पर विस्तार से चर्चा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्रीमान सरदार दर्शन सिंह एवं श्रीमान मोहम्मद अब्बासी ने सभी दिव्यांग और सामान्य बच्चों को लुई ब्रेल जयंती के बारे में बताया तथा कहा कि हमें दिव्यांग भाइयों का सम्मान करना चाहिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए समावेशी शिक्षा की व्यवस्था का पालन करना चाहिए जिससे दिव्यांग बच्चे को हीन भावना का शिकार ना हो और सहयोगात्मक भावना का विकास हो सके इससे दिव्यांग बच्चे और अभिभावक बहुत ही प्रभावित हुए ।
माननीय श्री सरदार दर्शन सिंह द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को अंग वस्त्र देकर प्रोत्साहित किया गया