अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ या ‘एक विश्व-एक परिवार के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग ‘ इसी सन्दर्भ में मानव सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महादेव जी राम अधार दिव्यांग शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र सिखड़ी गाजीपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया |जिसमे संस्था के प्रबंधक माननीय श्री रमेश यादव जी के द्वारा योगा के बारे में लोगो को जागृत किया गया एवं योग से शरीर एवं मस्तिस्क दोनों को कैसे स्वस्थ रखा जाये इसके बारे में बताया गया |तथा संस्थान के HO
D माननीय रवि प्रकाश शुक्ला जी द्वारा योग के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया | जैसे अनुलोम विलोम, कपालभाति, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, बज्रासन इत्यादि के बारे में एवं उसके चरण महत्व एवं उसके दैनिक आवश्यकता के बारे में बताया गया |