मानव सेवा समिति सिखड़ी के तत्वाधान मे गोरखपुर सीआरसी के द्वारा जनपद गाजीपुर के दिव्यांगजन के प्रमाण पत्र बनाने हेतु दिनांक 19/04/2022 समय 10:00 प्रातः ओम पब्लिक स्कूल sikhari में एक दिवसीय दिव्यांगजन जांच/ आकलन आकलन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद के सभी प्रकार के दिव्यांगजन का चिन्हीकरण तथा प्रमाण पत्र बनाया जायेगा । समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े लोगों तथा अध्यापक बंधुओं से आग्रह है कि कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का काम करें जिससे दिव्यांगजन अपना प्रमाण पत्र बनवा करके सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। मानसिक मंदित दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र वाराणसी बनाया जाता है l तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस शिविर में ऐसे लोगों को पहुंचा करके मानवता को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा करे । दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाने से दिव्यांगों को सरकार द्वारा संचालित पेंशन, आवास, रोजगार दिलाने में काफी सहूलियत मिलेगी !
एक दिवसीय दिव्यांगजन जांच/ आकलन आकलन शिविर का आयोजन
- Post author:mssinfo
- Post published:April 12, 2022
- Post category:Divyang Welfare
- Post comments:0 Comments