रिकॉर्डिंग सद्भावना समावेशी सामूहिक विवाह 2020 / 21
रिकॉर्डिंग सद्भावना समावेशी सामूहिक विवाह 2020 / 21
सद्भावना समावेशी सामूहिक विवाह
मानव सेवा समिति सीखड़ी द्वारा सिद्ध पीठ औधारी मठ के प्रांगण में वर्ष 2019 से लगातार सद्भावना समावेशी सामूहिक विवाह का आयोजन उन गरीब बेटियों के सम्मान में किया जा रहा है जो अपने को उपेक्षित समझ रहे हैं संस्था अपनी तरफ से बेटियों के साथ सिंबल बन के खड़ी है और यह संकल्प लिया गया है कि क्षेत्र के किसी भी गरीब बेटी को दहेज के अभाव में हताश और निराश नहीं होने दिया जाएगा समाज में सद्भावना का भाव जागृत करने हेतु समावेशी माहौल बनाने हेतु इस मंच पर हिंदू मुसलमान तथा दिव्यांग जनों को बहुत ही सम्मानजनक तरीके से जीवन यात्रा शुरू करने के लिए जनता जनार्दन के समक्ष आशीर्वाद देकर के सामाजिक दायित्व का भाव भरते हुए जीवन को सफल बनाने हेतु भागीरथ प्रयास किया जा रहा है सबसे पहले हम संस्था के लोग उन बेटियों को शादी में प्राथमिकता देते हैं जिनके पिता नहीं होते हैं इसके साथ दिव्यांग जनों को भी हम प्राथमिकता में रखते हैं स्नेक और पवित्र कार्य में प्रमुख रूप से मुंबई निवासी परम आदरणीय श्री भानु प्रकाश राठी एवं उनकी धर्मपत्नी आशा प्रकाश राठी जी एवं जनता जनार्दन के सहयोग से किया जा रहा है